रन बनाना जिनके लिए बाएं हाथ का खेल…वो ले उड़े आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड

रन बनाना जिनके लिए बाएं हाथ का खेल…वो ले उड़े आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड


Last Updated:

अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को सितंबर 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. अभिषेक ने हाल में संपन्न एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सुपर फोर में लगातार तीन अर्धशतक जड़े थे. भारत को चैंपियन बनाने में अभिषेक का अहम योगदान रहा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में मंधाना ने रनों का अंबार लगाया था.मंधाना ने पाकिस्तान की खिलाडी का पछाड़कर यह अवॉर्ड जीता है.

अभिषेक और मंधाना बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ.

नई दिल्ली. अभिषेक शर्मा को आईसीसी ने बड़ा अवॉर्ड दिया है. एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के इस युवा ओपनर को सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. महिलाओं में भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना को यह अवॉर्ड दिया गया है.अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था वहीं मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में रनों का अंबार लगाया था. अभिषेक और मंधाना दोनों बाएं हाथ के बैटर हैं और दोनों टीम इंडिया के लिए ओपन करते हैं. मंधाना ने पाकिस्तान की सिदरा अमीन को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया है.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एशिया कप टी20I में सात मैचों में 44.85 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. सुपर फोर के आखिरी में वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए. उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग में 931 अंक अर्जित किए.जो अब तक के सर्वोच्च अंक हैं. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान हमवतन स्पिनर कुलदीप यादव और जिमबब्वे के ब्रायन बेनेट को पीछे छोड़ा.

‘मुझे उस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है’
अभिषेक शर्मा ने कहा, ‘आईसीसी पुरस्कार जीतना बहुत अच्छा लग रहा है. और मुझे खुशी है कि यह पुरस्कार मुझे कुछ अहम मैचों के लिए मिला है, जिनमें मैं टीम की जीत में मदद कर सका. मुझे उस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है. जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी जीत हासिल कर सकती है. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हमारा हालिया रिकॉर्ड हमारी उत्कृष्ट टीम संस्कृति और सकारात्मक सोच को दर्शाता है.मैं टीम प्रबंधन को उनके मार्गदर्शन के लिए और अपने सभी साथियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उस पैनल का भी आभारी हूं जिसने मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना.’

मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया और लगातार तीन मैचों में 58, 117 और 125 रन बनाए. उन्होंने चार वनउे मैचों में 77 की औसत और 135.68 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए.मंधाना ने तीसरे वनडे मैच में केवल 50 गेंदों में 100 रन बनाकर एक नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इस पुरस्कार की दावेदार तजमीन ब्रिट्स और पाकिस्तान की सिदरा अमीन को पीछे छोड़ा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

रन बनाना जिनके लिए बाएं हाथ का खेल…वो ले उड़े आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड



Source link