राधे-राधे..फिर कुंज गलियों में कुलदीप यादव, वृंदावन में बस चुका क्रिकेटर का मन

राधे-राधे..फिर कुंज गलियों में कुलदीप यादव, वृंदावन में बस चुका क्रिकेटर का मन


Last Updated:

Kuldeep Yadav Vrindavan: भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव का वृंदावन को लेकर स्नेह किसी से छिपा नहीं है. कुलदीप का बांके-बिहारी से गहरा नाता है.

कुलदीप यादव वृंदावन

नई दिल्ली: मैदान पर विरोधियों पर कहर बनकर टूटने वाले क्रिकेटर कुलदीप यादव असल जीवन में बेहद धार्मिक हैं. कुलदीप यादव जब क्रिकेट टूर पर नहीं होते तो सीधे वृंदावन पहुंच जाते हैं.

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने एकबार फिर पवित्र नगरी वृंदावन की यात्रा की और इसकी समृद्ध आध्यात्मिक विरासत में खुद को डुबोया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज अपलोड की हैं.

View this post on Instagram





Source link