विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी ने निकाली शक्ति यात्रा: मंदसौर के पिपलियामंडी में सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने लिया भाग – Mandsaur News

विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी ने निकाली शक्ति यात्रा:  मंदसौर के पिपलियामंडी में सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने लिया भाग – Mandsaur News


मंदसौर के पिपलियामंडी में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी ने संयुक्त रूप से एक शक्ति यात्रा का आयोजन किया। पथ संचलन में सैकड़ों युवतियों और महिलाओं ने भाग लिया।

.

पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से शुरू होकर अयोध्या बस्ती, टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर और गांधी चौराहा सब्जी मंडी सहित नगर के मुख्य मार्गों से गुजरा। यात्रा का समापन वापस विद्यालय परिसर में हुआ। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ये रहीं मुख्य अतिथि कार्यक्रम के मुख्य मंच पर मालवा प्रांत की संयोजिका ज्योतिप्रिया शर्मा, मंदसौर विभाग की संयोजिका टीना शर्मा और सरस्वती शिशु मंदिर की अध्यक्ष बंटू भूत मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बंटू भूत ने की। इस अवसर पर मातृशक्ति जिला संयोजिका शांति रावल, प्रखंड अध्यक्ष मनोहर मनवानी, विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला और विहिप जिला सह मंत्री निलेश जैन भी उपस्थित थे।

पुलिस बल रहा तैनात यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी और चौकी प्रभारी धर्मेश यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने पूरे मार्ग पर निगरानी रखी और यातायात व्यवस्था को संभाला। कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यार्थी प्रमुख तनिषा डाबी ने किया, जबकि दिव्य कुमावत ने आभार व्यक्त किया।

देखिए तस्वीरें…



Source link