शासकीय भूमि पर अतिक्रमण चिह्नित करने गए पटवारी पर हमला: कार्रवाई न होने पर गोहद तहसील के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर – Bhind News

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण चिह्नित करने गए पटवारी पर हमला:  कार्रवाई न होने पर गोहद तहसील के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर – Bhind News


ज्ञापन तहसीलदार को देते पटवारी संघ के पदाधिकारी

भिंड जिले के गोहद तहसील के ग्राम पिपरसाना में बुधवार की शाम शासकीय भूमि पर अतिक्रमण चिह्नित करने पहुंचे पटवारी अतर सिंह कुशवाहा पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। घटना के बाद जब पटवारी शिकायत लेकर रात करीब 10 बजे गोहद थाने पहुंचे, तो थाना प्रभारी अभ

.

जानकारी के अनुसार, पटवारी शाम 6 बजे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण सूची तैयार कर रहे थे। तभी गांव के चिम्पी पुत्र रामकिशन गुर्जर एवं मनोज कटारे पुत्र राजकुमार कटारे वहां पहुंचे और सूची से अपने नाम हटाने को कहा। जब पटवारी ने इनकार किया तो दोनों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

थाने में नहीं हुई सुनवाई, बढ़ा आक्रोश पीड़ित पटवारी शिकायत लेकर थाने पहुंचे, लेकिन थाना प्रभारी ने यह कहते हुए एफआईआर लेने से इनकार कर दिया कि सरकारी कर्मचारी का कार्य समय 5 बजे तक होता है। इस रवैये से नाराज होकर पटवारियों ने गुरुवार को एसडीएम राजन बी. नाड़ियां और तहसीलदार विश्राम शाक्य को ज्ञापन सौंपा।

पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की

गोहद तहसील पटवारी संघ अध्यक्ष रोहित झा के नेतृत्व में पटवारियों ने एफआईआर और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कार्रवाई न होने से सभी पटवारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

आक्रोशित पटवारी गुरुवार की शाम एकजुट होकर विरोध में उतरे।

राजनीतिक दबाव से थमी कार्रवाई

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, आरोपियों पर राजनीतिक दबाव के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला पटवारी संघ अध्यक्ष विनायक सिंह तोमर ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जिलेभर के पटवारी आंदोलन में शामिल होंगे।

टीआई अभिषेक गौतम का कहना है कि मेरा काम सवाल पूछना है पड़ताल करके ही एफआईआर दर्ज होती है। आप शासकीय कार्य कर रहे थे तो बताइए। जल्द ही पटवारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज होगी।



Source link