सिर्फ 1 दिन में घूमना है इंदौर? इन 7 जगहों को छोड़ा तो कर बैठेंगे पछतावा, इतिहास, स्वाद और शांति का संगम

सिर्फ 1 दिन में घूमना है इंदौर? इन 7 जगहों को छोड़ा तो कर बैठेंगे पछतावा, इतिहास, स्वाद और शांति का संगम


Last Updated:

Indore One Day Tourist Spot: इंदौर, जहां स्वाद और संस्कृति का अनोखा संगम है. आज हम आपको इंदौर के कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप सिर्फ 1 दिन में घूम सकते हैं.

अगर आप इंदौर में हैं और आपके पास थोड़ा भी घूमने का समय है, तो इस शहर की नीचे दी गई जगह पर घूमने बिल्कुल न भूले. इंदौर की साफ सफाई, तो आपके यहां चलते-फिरते ही दिख जाएगी, लेकिन इंदौर को अगर जाना है, तो इन गिनी चुनी जगह पर जाना बहुत जरूरी है.

Indore

इंदौर को स्वाद की राजधानी कहा जाता है अब आप यहां आए हैं, तो जिंदा दिल शहर में एक ही जगह पर आपको कहीं खाने के आइटम मिल जाएंगे. इतने कि खाते-खाते आपका पेट भर जाए लेकिन आपका मन नहीं भरेगा. केवल खाने की ही नहीं, बल्कि कुछ प्राचीन जगह भी ऐसी है, जो आपको इस शहर की संस्कृति और धरोहर से परिचय कराएंगी.

indore rajwada

राजवाड़ा पैसेल : यह होलकर राजवंश का सात मंजिला ऐतिहासिक महल है. इसकी वास्तुकला मराठा, मुगल और यूरोपीय शैलियों का एक अनूठा मिश्रण है. महल का एक हिस्सा पत्थर और दूसरा लकड़ी का बना हुआ है, जो इसे अत्यंत आकर्षक बनाता है. राजवाड़ा मंगलवार से रविवार तक सुबह 11 से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है.

indore lalbagh

लाल बाग पैलेस : खान नदी के किनारे स्थित यह महल होलकर शासकों की भव्यता को दर्शाता है. लालबाग पैलेस को देखकर आपको इंदौर के व्यावसायिक राजधानी होने का भी अनुभव होगा. यह यूरोपियन शैली में बना है और इसका गेट लंदन के बकिंघम पैलेस के गेट की हूबहू नकल है. इसके अंदरूनी हिस्से में इतालवी संगमरमर के स्तंभ और झूमर देखने लायक हैं.

kanch mandir Indore

कांच मंदिर : सेठ हुकुमचंद मार्ग पर स्थित इस मंदिर को शीश महल भी कहा जाता है. कारण है–इसका पूरी तरह से कार्ड से बना होना अंदर आपको रंग-बिरंगे कांच दिखाई देंगे. यहां का कोना-कोना कांच से सजा हुआ है. यह एक दिगंबर जैन मंदिर है जिसे नगर सेठ हुकुमचंद कली वाल ने बनवाया था, यह मंदिर 100 साल से भी ज्यादा पुराना है इसके नक्काशी अद्भुत है. ‌

56 dukan

56 दुकान : यह इंदौर का सबसे प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड हब है, जहाँ 56 खाने की दुकानें एक पंक्ति में हैं. यहाँ इंदौरी पोहा, शिकंजी, नारियल पेटीस, गराडू, हॉट डॉग (बन कबाब) और विभिन्न प्रकार की मिठाइयां मिलती हैं. कई बड़े कलाकार इंदौर पधारने पर 56 दुकान जरूर आते हैं. न्यू पलासिया पर टीआई मॉल के थोड़ा आगे ही 56 दुकान मौजूद है.

indore sarafa baazar

सराफा बाजार : सराफा में वैसे तो सोने चांदी और आभूषण की दुकानें हैं, लेकिन उसके इधर पूरे देश में नाइट स्ट्रीट फूड के लिए सराफा की पहचान है. देर शाम से शुरू होकर यह रात करीब दो बजे तक चलता है. यह आपको जामुन शॉट्स क्रिस्पी पोटैटो समय कई एक्सपेरिमेंटल फूड चखने को मिलेंगे.

pitreshwar parwat indore

पित्रेश्वर पर्वत : इंदौर के तेजाजी नगर में स्थित पित्रेश्वर पर्वत पर 72 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति है, जिसे पूरी तरह धातुओं से मिलकर बनाया गया है. यह देश की सबसे ऊंची हनुमान जी की बैठी प्रतिमा में से एक है। श्रद्धालु यहां पितरों की शांति के लिए हवन करते हैं.  दुर्भाग्य भरी जिंदगी में इंदौर से थोड़ा ही दूर यह स्थल शांति और सुकून देता है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

सिर्फ 1 दिन में घूमना है इंदौर? इन 7 जगहों को छोड़ा तो कर बैठेंगे पछतावा, इतिह



Source link