हैंडशेक विवाद का नाम लेकर इतरा रहे थे रमीज राजा, भारतीय फैन्‍स ने धो डाला

हैंडशेक विवाद का नाम लेकर इतरा रहे थे रमीज राजा, भारतीय फैन्‍स ने धो डाला


Last Updated:

PAK vs SA Test: पाकिस्‍तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान भारत का नाम लिए बिना बिना हैंडशेक विवाद पर रमीज राजा और आमिर सोहेल ने टिप्‍पणी की. यही वजह है कि भारतीय फैन्‍स की तरफ से इसपर पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर्स को करारा जवाब दिया गया.

हैंडशेक विवाद पर रमीज राजा ने कमेंट किया.

नई दिल्‍ली. भारत और पकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 के दौरान हैंडशेक विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी. टीम इंडिया ने पहलगाम हमले के विरोध में ना सिर्फ पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स से हाथ नहीं मिलाए, बल्कि सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने एसीसी चीफ का पद संभाले बैठे पाक मंत्री व पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया था. ट्रॉफी विवाद अभी सुलझा भी नहीं है. इसी बीच, पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्‍ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच हुए हैंडशेक पर पूर्व पाक प्‍लेयर्स मजे लेने के मूड में दिखे. रमीज राज और आमिर सोहेल भारत का नाम लिए बिना ताना मारते नजर आए.

पाकिस्‍तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को लाहौर में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में 93 रनों से मात दी. मुकाबला खत्‍म होते ही दोनों टीमें आपस में हैंडशेक करती नजर आई. कमेंट्री पैनल का हिस्‍सा पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर आमिर सोहेल ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा कि ये अब आउट ऑफ फैशन हो रहा है. रमीज राजा ने जवाब देते हुए कहा कि ‘यह आउट ऑफ फैशन’ नहीं आउट ऑफ हैंड यानी ‘हाथ से बाहर’ हो रहा है. यह एक महान परंपरा है. और हां क्रिकेट परंपरा, सज्जनता और निष्पक्षता के बारे में है. दक्षिण अफ्रीका के लिए समझदार होना महत्वपूर्ण है.



Source link