Last Updated:
New Ration Card kaise banaye Online: मध्यप्रदेश में अब नए राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. खाद्य विभाग द्वारा पात्र परिवारों के लिए जगह बनाई गई है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है.
Ration Card Kaise Banaye: अगर आप भी मध्य प्रदेश में रहते हैं और सरकारी अनाज योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, लेकिन अब तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही हम आपको वो जरूरी दस्तावेज भी बताएंगे, जिससे आप बिना किसी परेशानी के राशन कार्ड बनवा सकते हैं. छतरपुर जिले की गौरिहार जनपद सीईओ दीपा बताती हैं कि छतरपुर जिले में जिन लोगों ने पहले राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था. उनके नाम अब पात्रता सूची में शामिल किए जा रहे हैं.
बता दें, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को पांच करोड़ 46 लाख लोगों का राशन कोटा दिया है. इसके तहत हर महीने लगभग 2.91 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का कोटा पूरा हो जाने की वजह से अब तक नए नाम नहीं जोड़े जा रहे थे. लेकिन अब सर्वे के बाद रास्ता खुल गया है. अब नए पात्र परिवारों के लिए जगह बन गई है और नए कार्ड बनाए जा रहे हैं.
ऑनलाइन करें आवेदन
वहीं सचिव कौशल भुर्जी बताते हैं कि नए राशन कार्ड के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन हो गया है. गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोग किसी भी लोक सेवा केंद्र पर जाकर अपने दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. सत्यापन के बाद पात्र परिवारों को नए राशन कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वह सरकारी अनाज योजना का लाभ उठा सकेंगे.
राशन पात्रता पर्ची के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?
नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों की ई-केवाईसी प्रक्रिया जारी है. जो लोग यह प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं. उन्हें पात्रता पर्ची दी जा रही है. ई-केवाईसी से पात्र और अपात्र दोनो की जांच हो रही है. जिससे केवल सही लाभार्थियों को ही योजना में शामिल किया जा सकेगा.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें