नई दिल्ली. न्यूज 18 हिंदी के चौपाल मंच पर क्रिकेट के मेगा शो की शुरुआत चौकों और छक्कों के साथ हुई. मेहमान के तौर आए आकाश चोपड़ा मोहम्मद कैफ और संदीप पाटिल के बीच में एक मैच हुआ. बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 1983 के हीरो संदीप पाटिल ने कैफ की गेंदों पर जमकर हुक और पुल शॉट खेला. ऐसी बल्लेबाजी देखकर कैप ने कहा कि संदीप पाटिल उन बल्लेबाजों में से एक थे जो बिना हेलमेट तेज गेंदबाजों के खिलाफ बड़े दिल के साथ शॉट्स खेलते नजर आए.