अनूपपुर में युवक की ट्रेन से कटकर मौत: वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के पास हादसा; युवक गेट पर बैठा था, गिरने से पटरी के नीचे आया – Anuppur News

अनूपपुर में युवक की ट्रेन से कटकर मौत:  वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के पास हादसा; युवक गेट पर बैठा था, गिरने से पटरी के नीचे आया – Anuppur News



अनूपपुर में वेंकटनगर रेलवे स्टेशन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना पोल क्रमांक 21-23 के बीच अप लाइन पर शुक्रवार सुबह 7 बजे के आसपास हुई।

.

दीवाली को लेकर ट्रेन में बढ़ती भीड़ से आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। जिससे लोगों की जान तक चली जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक ट्रेन के गेट पर बैठा था और अचानक गिरने से पटरी के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस को दी। आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है, जबकि स्थानीय पुलिस मृतक युवक की पहचान करने में जुटी है।

मृतक युवक गेट के पास बैठा था, जिससे वह पटरी पर गिर गया। वह नीले रंग की टी-शर्ट और सफेद रंग का जींस पैंट पहना हुआ था।



Source link