आगर मालवा में दीपावली पर्व के मद्देनजर नगर पालिका के नए बस स्टैंड परिसर में अस्थायी पटाखा बाजार स्थापित किया गया है। शुक्रवार को एसपी विनोद कुमार सिंह ने पुलिस और नगर पालिका की टीम के साथ इस पटाखा बाजार का निरीक्षण किया।
.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रत्येक दुकान का जायजा लिया। इस दौरान कुछ स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में कमी पाई गई, विशेषकर अग्निशमन के इंतजामों का अभाव देखा गया।
इन कमियों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करने, पर्याप्त अग्निशमन व्यवस्था रखने, दुकानों के बीच उचित दूरी बनाए रखने और पूरे बाजार परिसर को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
दुकानदारों ने भी अपनी ओर से सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। बाजार परिसर में पानी के ड्रम, अग्निशमन यंत्र और अन्य आवश्यक सुरक्षा संसाधन रखे गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहार के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से लगातार निगरानी रखी जाए और सभी दुकानों में आवश्यक व्यवस्थाएं तय की जाएं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को एक बीट घोषित किया गया है, जहां कोतवाली थाने से स्टाफ तैनात रहेगा और सतत निगरानी रखेगा। साथ ही, सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।