Last Updated:
Ishan Kisha Jatin Pande: इशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड टीम पारी की जीत की करीब पहुंच गई है. रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में झारखंड ने तमिलनाडु पर शिकंजा कस लिया है. इशान ने 173 रन की पारी खेली जबकि गेंदबाजी में जतिन पांडे ने अकेले तमिलनाडु की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.
नई दिल्ली. तेज गेंदबाज जतिन पांडे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके. जिससे झारखंड ने कोयंबटूर में जारी रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में तमिलनाडु को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया. तीसरे दिन मेजबान तमिलनाडु ने स्टंप तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 48 रन बना लिए जबकि पहली पारी में टीम 93 रन पर आउट हो गई थी. पांडे ने 35 रन देकर पांच विकेट झटके और उनके साथी तेज गेंदबाज साहिल राज ने भी 21 रन देकर चार विकेट लिए.
तमिलनाडु की टीम ने दिन की शुरूआत पांच विकेट पर 18 रन से की और कल के स्कोर में महज 75 रन जोड़कर सिमट गई. पदार्पण कर रहे और भारत के अंडर 19 स्टार आरएस अंबरीश ने 44 गेंद में पर 28 रन बनाकर टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे. हेमचूडेशन (14) और गुरजपनीत सिंह (12) ही दोहरे अंक तक पहुंचे. बेंगलुरु में ग्रुप के एक अन्य मैच में विदर्भ ने तीसरे दिन नगालैंड को पारी और 179 रन के अंतर से शिकस्त दी. विदर्भ की पहली पारी में 463 रन के जवाब में नगालैंड की टीम दोनों पारियों में 171 रन और 113 रन ही बना सकी.
कानपुर में आंध्र के पहली पारी में 470 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने आर्यन जुयाल (66), रिकूं सिंह (82) और माधव कौशिक (54) के अर्धशतकों की बदौलत स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 294 रन बना लिए जिससे वह 176 रन से पीछे है. कटक में ओडिशा की 271 रन की पहली पारी के जवाब में बड़ौदा ने स्टंप तक सात विकेट पर 413 रन बनाकर 142 रन की बढ़त हासिल कर ली. बड़ौदा के लिए शिवालिक (124 रन) और मितेश पटेल (100 रन) ने शतक जबकि सुकिर्त पांडे (71 रन) ने अर्धशतक जड़ा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें