कार पलटकर झाड़ियों में गिरी, 6 घायल: भिंड में प्रसूता भी थी वाहन में सवार; रौन से शहर आ रहे थे सभी – Khargone News

कार पलटकर झाड़ियों में गिरी, 6 घायल:  भिंड में प्रसूता भी थी वाहन में सवार; रौन से शहर आ रहे थे सभी – Khargone News


भिंड में कार पलटकर झाड़ियों में जा गिरी।

भिंड में एक कार पलटकर सीधे झाड़ियों में जा गिरी। उसमें एक प्रसूता महिला भी थी। हादसे में 6 लोग घायल हुए, उन्हें 108 की मदद से अस्पताल लाया गया। उनका इलाज किया जा रहा है। मामला रौन थाना क्षेत्र में दोपहर के समय का है।

.

दरअसल एक स्विफ्ट कार परसाला मोड़ पर हुआ। कार में बैठे लोग रौन से भिंड जा रहे थे। तभी कार परसाला मोड़ के पास पलट गई। कार में प्रसूता अल्पना गोयल (26), राजा भैया (50), मिथलेश (45), सरोज (45), सोनू (26) और सुनीता (25) सवार थे। हादसे में सभी को चोट आई हैं।

हादसे के बाद अस्पताल पहुंचने पर घायलों का उपचार किया गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही मछंड 108 ईएमटी जितेन्द्र राजावत, पायलट अनिल कुमार, रौन जननी पायलट रणवीर यादव और मछंड जननी पायलट महेंद्र जादौन को मौके पर रवाना किया। तीनों एंबुलेंस टीमों ने मिलकर घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल रौन अस्पताल पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते सभी को भिंड जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल सभी का उपचार जारी है।



Source link