किसान ने एक ही जमीन दो बार बेची: दतिया में कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज – datia News

किसान ने एक ही जमीन दो बार बेची:  दतिया में कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज – datia News



दतिया में सेवढ़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुरा में एक किसान पर एक ही जमीन दो लोगों को बेचने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आरती रतौनिया के आदेश पर की गई। मामले में आरोपी संजीव जाटव, निवासी

.

शिकायतकर्ता शीला देवी प्रजापति (54) निवासी 29वीं बटालियन दतिया, हाल ग्राम देवपुरा ने बताया कि जून 2024 में संजीव जाटव ने उन्हें ग्राम देवपुरा स्थित अपनी कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 56, 57 और 58/2 (कुल 0.56 हैक्टेयर) विक्रय पत्र के जरिए बेची थी।

कार्रवाई न होने के बाद कोर्ट पहुंचा फरियादी

थाना सेवढ़ा में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो शीला देवी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link