अशोकनगर जिले के शाढोरा के होनहार युवक अक्षत भार्गव ने केंद्र सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। शाढोरा के निवासी सूर्यकांत भार्गव के बेटे अक्षत भार्गव ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पूरे देश में जिले का ना
.
हाल ही में महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में अक्षत ने विधिक अधिकारी (Legal Officer) के पद के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। अक्षत प्रारंभ से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी दूरदर्शिता का परिचय तभी मिल गया था, जब माध्यमिक कक्षा के बाद जहां अन्य छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों को चुना, वहीं वे अपने स्कूल में विधि के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले अकेले छात्र थे।
अपनी इसी रुचि को लक्ष्य बनाकर उन्होंने पहले प्रवेश परीक्षा MH CET उत्तीर्ण की और पुणे के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से BALLB स्नातक की डिग्री हासिल की। वे अपने विश्वविद्यालय के टॉपर भी रहे।
स्नातक की पढ़ाई के दौरान भी उनका अथक परिश्रम जारी रहा और उन्होंने IB , SSC, JAG ( Judge Advocate General), CDS, AFCAT और NIACL जैसी कई अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता का परचम लहराया। अपनी इस यात्रा को और भी विशिष्ट बनाते हुए उन्होंने दिल्ली स्थित इंटरनेशनल विश्वविद्यालय साउथ एशियन यूनिवर्सिटी(SAU) की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर मास्टर्स के लिए भी स्थान पक्का किया।
अक्षत की इस सफलता की सबसे खास बात यह है कि इन 5-7 वर्षों की कठोर तैयारी के दौरान उन्होंने किसी भी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया और सेल्फ स्टडी के बल पर ही यह मुकाम हासिल किया है।