खिरकिया में रेलवे ट्रैक पर मिला शव: मृतक के पास से डेबिट कार्ड और इटारसी का टिकट बरामद – khirkiya (Harda) News

खिरकिया में रेलवे ट्रैक पर मिला शव:  मृतक के पास से डेबिट कार्ड और इटारसी का टिकट बरामद – khirkiya (Harda) News


छीपाबड़ थाना क्षेत्र में हुई घटना।

खिरकिया में शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला। यह शव छीपाबड़ थाना क्षेत्र के पास अप ट्रैक पर पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।

.

छीपाबड़ के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) राजेंद्र मीणा ने बताया कि मृतक के पास से ‘कमल सिंह’ नाम का एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त, इटारसी से पिपरिया मेल एक्सप्रेस का एक रेलवे टिकट भी मिला है, जिससे उसकी पहचान स्थापित करने में मदद मिल सकती है।

मृत के पास मिला कार्ड।

एएसआई मीणा के अनुसार, मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पिपरिया और इटारसी के कंट्रोल ग्रुप्स को सूचना भेजी गई है। इन ग्रुप्स को निर्देश दिए गए हैं कि अज्ञात मृतक से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल छीपाबड़ थाने को सूचित करें।

शव को खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फ्रीजर में रखवाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, व्यक्ति की मौत किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



Source link