Last Updated:
Jabalpur News: जबलपुर के पटाखा बाजार में इस बार फोटो फ्लैश बम भी आया है. यह बम अच्छी फोटो क्लिक करने में आपकी मदद करता है. यह अच्छा बैकग्राउंड क्रिएट करता है, जिससे फोटो अच्छी आती है.
जबलपुर. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में अनोखे ग्रीन पटाखों की धूम मची हुई है. शहर के दर्जनों पटाखा बाजारों में इस साल अलग-अलग पटाखे देखने को मिल रहे हैं, जिसमें कई पटाखे काफी खास हैं. बीयर कैन, अनार बम से लेकर रावण बम हों या फिर राफेल जेट, पुष्पा, तलवार और ड्रोन बम, ये सभी ग्रीन पटाखे लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. पुष्पा फिल्म की तर्ज पर पुष्पा फूटेगा नहीं साला…बम भी काफी सुर्खियों में है.
अच्छी फोटो के लिए फोटो फ्लैश बम
उन्होंने कहा कि मार्केट में फोटो फ्लैश बम भी आया है. जहां अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए यह बम बैकग्राउंड अच्छा बनाता है, जिससे फोटो अच्छी आती है. मार्केट में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों के हिसाब से भी इस बार पटाखे आए हुए हैं. दूसरी तरफ स्नो पटाखा भी है, जहां स्नो की तरह पटाखे नीचे गिरते हैं. इन सभी पटाखों की कीमत बाकी के मुकाबले काफी कम है. इनकी शुरुआत 300 रुपये से 500 रुपये तक है.
जबलपुर के पटाखा मार्केट में हजारों प्रकार की वैरायटी के इस बार ग्रीन पटाखे आए हैं. इस बार बच्चे हों या फिर बड़े, सभी पटाखे फोड़कर दीवाली का लुत्फ उठा पाएंगे. पटाखे लेने पहुंचे शिशिर बाजपेयी ने लोकल 18 से कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार पटाखे की कई नई वैरायटी मार्केट में देखने को मिल रही है. उन्होंने कई वैरायटी के पटाखे खरीद लिए हैं. बीयर कैन, अनार से लेकर रावण बम, पुष्पा बम, तलवार बम और ड्रोन वाले ग्रीन पटाखे ट्रेडिंग में दिख रहे हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.