आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे जोधपुर और बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन जोधपुर से 22 व 29 अक्टूबर को चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं म
.
गाड़ी संख्या 04825 जोधपुर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल, जोधपुर से 22 एवं 29 अक्टूबर बुधवार को शाम 17.30 बजे चलेगी। अगले दिन गुरुवार शाम 18.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन गुरुवार सुबह 7.50 बजे एवं प्रस्थान 8 बजे होगा।
वहीं गाड़ी संख्या 04826 बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल 23 एवं 30 अक्टूबर गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.20 बजे चलेगी। अगले दिन शुक्रवार को 21.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन शुक्रवार प्रात: 8.06 बजे एवं प्रस्थान 8.16 बजे होगा।
इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज
इस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।