Last Updated:
Rewa News: धनतेरस के लिए बर्तन दुकानदारों ने भी अच्छी तैयारी की है. इस बार त्योहारों में खरीदारी के लिए उमड़ रहे ग्राहकों को ध्यान में रखकर व्यापारी अपने दुकानों में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मंगा लिए है.
Dhanteras 2025: दीपावली पर्व पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. ग्राहक बाजार में पहुंचकर अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदार भी ग्राहक की जरूरत और पसंद के अनुसार अपनी दुकानें सजा कर तैयार हैं. इस पर्व पर सबसे पहले दिन मनाए जाने वाले पर्व धनतेरस पर लोग बर्तनों को खरीदना शुभ मानते हैं.
धनतेरस के लिए सजा बाजार
बाजार में ग्राहकों को देखते हुए लग रहा है कि इस बार बर्तनों का बाजार 150 करोड़ का आंकड़ा छू जाएगा. सिरमौर चौराहा रोड स्थित दुकान वालों का कहना है कि अब दीपावली पर लोग घरों के साथ-साथ गिफ्ट में देने के लिए क्रॉकरी के सामानों की भी अधिक खरीदारी कर रहे हैं. धनतेरस के लिए बर्तन दुकानदारों ने भी अच्छी तैयारी की है.
बाजार में उपलब्ध सामान के दाम
– फैन्सी कप: 100 से 2500 रुपये तक
– जैरोल सैट: 650 से 3500 रुपये तक
– मिठे पल गिफ्ट आइटम: 150 से 350 रुपये तक
– कूकर: 550 से 3500 रुपये तक
– मिक्सी: 1850 से 5500 रुपये तक
– स्टील के बर्तन: 30 रुपये से 4000 रुपये तक
– हांडी स्टील का: 2000 से 4000 रुपये तक
– तांबे का लैमन सैट: 500 से 4000 रुपये तक
– पीतल के बर्तनों का सैट: 2500 से शुरू
– पीतल का बर्तन: 150 रुपये से शुरू
– तांबे का बर्तन: 200 रुपये से शुरू
फोर्ड रोड में लगा पटरियों पर बाजार
दीपावली पर्व पर प्रतिवर्ष फोर्ड रोड पर लगने वाला पटरी बाजार मंगलवार को प्रकाश चौक से घोड़ा चौक तक लगकर तैयार हो गया है. यह बाजार हॉस्पिटल चौक से खन्ना चौक तक हॉस्पिटल रोड से जयस्तंभ सड़क के बीच में लगाया जाता है. इन दुकानों पर मिट्टी के दीये से लेकर घर के लिए सजावटी सामान व पूजा सामग्री आदि की बिक्री की जाती है.
विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक…और पढ़ें
विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक… और पढ़ें