नए अवतार में लॉन्च हुई Honda CB650R और CBR650R, मिलेंगे नए कलर ऑप्शंस

नए अवतार में लॉन्च हुई Honda CB650R और CBR650R, मिलेंगे नए कलर ऑप्शंस


Last Updated:

Honda ने इंटरनेशनल मार्केट्स में CB650R और CBR650R के नए कलर ऑप्शंस Matte Gunpowder Black Metallic, Grand Prix Red सहित पेश किए हैं, जो भारत में भी आ सकते हैं.

नई दिल्ली. 2019 में पेश की गई Honda CB650R और CBR650R जोड़ी कई बाजारों में पॉपुलर ऑप्शन बन गई है. इन बाइक्स के लिए एक बड़ा अपडेट Honda की लीडिंग E-Clutch तकनीक का इंट्रोडक्शन था. और अब, Honda ने इंटरनेशनल मार्केट्स में CB650R और CBR650R के कलर ऑप्शंस को रिफ्रेश किया है. इनमें से कुछ नए कलर भारत में भी पेश किए जा सकते हैं. आइए 2026 Honda CB650R और CBR650R के नए कलर ऑप्शंस पर नज़र डालें.

MY26 Honda CB650R

MY26 Honda CB650R के साथ कुल 4 नए कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं. खरीदार Matte Gunpowder Black Metallic, Matte Jeans Blue Metallic, Candy Energy Orange और Grand Prix Red में से चुन सकते हैं. इन कलर कास्तेमाल केवल फ्यूल टैंक पर किया गया है. बाइक के अन्य सर्फेस पर ज्यादातर Graphite Black Metallic कलर है. ब्रॉन्ज फिनिश के साथ इंजन और अलॉय व्हील्स पर ज्यादा लाइवली लुक और फील मिलती है. बाइक में गोल्डन USD फोर्क्स भी हैं, जो बाइक की स्पोर्टी प्रोफाइल को और बढ़ाते हैं. अन्य फीचर्स पहले जैसे ही हैं. प्रमुख हाइलाइट्स में रेट्रो-स्टाइल हेडलैंप, क्रिस्प LED DRL, लो-सेट हैंडलबार, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स और स्टबी एग्जॉस्ट शामिल हैं.

MY26 Honda CBR650R

MY26 Honda CBR650R के साथ पेश किया गया नया कलर ऑप्शन Matte Gunpowder Black Metallic है जिसमें पीले एक्सेंट हैं. यह एक ऑल-ब्लैक स्कीम है जिसमें यलो एक्सेंट हैं. यलो कलर का इस्तेमाल फेयरिंग और सीट के नीचे के पैनल पर किया गया है. इंजन और बाकी लेयर पूरी तरह से ब्लैक आउट हैं ताकि एक पावरफुल रोड प्रेजेंस मिल सके. केवल कुछ हिस्सों जैसे एग्जॉस्ट पर मेटैलिक फिनिश है.

दूसरा कलर ऑप्शन Grand Prix Red है, जो पहले जैसा ही है. यह कलर ऑप्शन भारत में भी उपलब्ध है. Grand Prix Red एक लाइवली मिक्स है जिसमें रेड, ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर शामिल हैं. नए कलर के अलावा, ज्यादातर अन्य फीचर्स पहले जैसे ही हैं. Honda CBR650R का अग्रेसिव, ट्रैक-ब्रेड डिज़ाइन, इसके सिबलिंग – CBR1000RR-R Fireblade से इंस्पायर्ड है. प्रमुख फीचर्स में डुअल LED हेडलाइट्स, एक रेक्ड विंडशील्ड और क्लिप-ऑन हैंडलबार शामिल हैं. फेयरिंग को छोड़कर, ज्यादातर अन्य हिस्से CB650R के साथ शेयर किए गए हैं. 

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

नए अवतार में लॉन्च हुई Honda CB650R और CBR650R, मिलेंगे नए कलर ऑप्शंस



Source link