बुरहानपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक गुरुवार शाम को हुई। नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर पल्लवी पुराणिक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कर्मचारियों के वेतन, डीए एरियर और अंशकालीन कर्मचारियों के लंबित वेतन सहित विभिन्न स
.
कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि 12 और 24 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के क्रमोन्नति आदेश जारी हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक एरियर की राशि नहीं मिली है। यह मुद्दा बैठक में प्रमुखता से उठाया गया।
बैठक में 2023 से लंबित डीए एरियर के भुगतान और अंशकालिक कर्मचारियों के पिछले तीन माह से रुके वेतन को दीपावली से पहले जारी करने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) सेवानिवृत्ति के दिन ही जारी करने और उनकी जमा राशि का तत्काल भुगतान करने जैसे विषय भी रखे गए।
सहायक आयुक्त भारत जांचपुरे ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। वहीं, डिप्टी कलेक्टर और नोडल अधिकारी पल्लवी पुराणिक ने कहा कि सभी लंबित कार्य 15 दिन के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे।
बैठक में शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय राऊत, अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के दिलीप इंगले, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अमर पाटील, जिला अध्यक्ष धनराज पाटील, नेशनल मूवमेंट जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर, संयोजक विजय राठौड़, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौकसे, राज्य कर्मचारी संघ के संजय सिंह गहलोत, सुनील कोटवे, ट्रायफल वेलफेयर के जितेंद्र शर्मा और किशोर जाधव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।