मासूम की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य अमला: खंडवा में CMHO ने गांधवा के झोलाछाप डॉक्टर पर FIR कराने दिया आवेदन – Khandwa News

मासूम की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य अमला:  खंडवा में CMHO ने गांधवा के झोलाछाप डॉक्टर पर FIR कराने दिया आवेदन – Khandwa News



खंडवा जिले में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के दौरान डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चे को हेवी डोज दिया, जिससे वह इलाज के दौरान ही दम तोड़ गया। झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग में ड्रेसर की नौकरी करने वाले का ब

.

मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दिखावटी कार्रवाई शुरू की। दैनिक भास्कर की खबर के बाद सीएमएचओ डॉ. ओपी जुगतावत शुक्रवार को गांधवा गांव पहुंचे और मासूम का इलाज करने वाले झोलाछाप हिमांशु यादव (अहिरवार) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके लिए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ओमप्रकाश तंतवार ने पुलिस थाना पिपलोद में आवेदन कराया।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गांधवा में प्रैक्टिस करने वाले झोलाछाप हिमांशु अहिरवार, राजेंद्र हुकुमचंद चंदोरे, दीपक जगदीश और राजेंद्र काशीशंकर के क्लिनिकों पर छापामार कार्रवाई की गई। सभी अपंजीकृत चिकित्सकों के क्लिनिकों पर ताला मिला। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने अपंजीकृत चिकित्सक हिमांशु अहिरवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए पुलिस थाना पिपलोद में आवेदन दिया है।



Source link