मैहर के बिहरा कलां गांव में एक धान के खेत में 9 फीट लंबा मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया। वन विभाग ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर को मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाणसागर जलाशय में छोड़ दिया।
.
एक ग्रामीण ने अपने खेत में मगरमच्छ देखा, जिसके बाद उसने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मगरमच्छ का वजन 150 किलो से अधिक बताया गया है।
सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र मैहर और मुकुंदपुर जू की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सतर्कता से अभियान चलाकर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा।
वन विभाग के अनुसार, यह मगरमच्छ बाणसागर से लगे नालों के जरिए गांव तक पहुंच गया था। टीम ने उसे बिना किसी क्षति के बाणसागर जलाशय में ट्रांसफर कर दिया।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग मैहर और मुकुंदपुर जू के अभिषेक विश्वकर्मा, लोकेश दुबे, सीताराम पल, अखिलेश मिश्र, संदीप वर्मा, अजय यादव और प्रेम नारायण आरख की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।