युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार: नशीली गोली खिलाकर ले गए थे आरोपी, वीडियो भी सामने आया – Satna News

युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार:  नशीली गोली खिलाकर ले गए थे आरोपी, वीडियो भी सामने आया – Satna News



सतना शहर में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट और जबरन नशीली गोली खिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 12 अक्टूबर को हुई थी, जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

.

फरियादी सनत कुशवाहा (23 वर्ष), निवासी चोरमारी, थाना सिंहपुर (वर्तमान में सर्किट हाउस, सतना) ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सनत ने बताया कि 12 अक्टूबर की दोपहर वह मारुति नगर रेलवे फाटक के पास गया था, जहां उसे तीन परिचित युवक मिले। पुराने विवाद के चलते उन्होंने पैसों की मांग की। जब सनत ने इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे जबरदस्ती उठाकर वेंकटेश मंदिर परिसर ले जाकर बेरहमी से पीटा और जबरन नशीली गोली खिला दी, जिससे वह चक्कर खाने लगा।

इस दौरान आरोपी उसे गालियां देते रहे और लगातार पैसे मांगते रहे। फरियादी के शोर मचाने पर रोहित और सौरभ मिश्रा ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।

शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों — निकेश शर्मा (24), अमन कुमार कोल (23), यश उर्फ यसू शुक्ला (22), रोहित उर्फ अभिषेक वर्मा (22) और आशीष रावत (22) — को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया है।



Source link