Last Updated:
पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood ) इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की योजनाओं से गायब हैं, सेक्स स्कैंडल और HMRC टैक्स केस के चलते कोचिंग टीम से बाहर.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के पहले वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट कप्तान पॉल कॉलिंगवुड संन्यास के बाद टीम से बतौर कोचिंग स्टार के तौर पर काम कर चुके हैं. कमाल की बात यह है कि अचानक ही वो एकदम से गायब हो गए हैं. इंग्लैंड की टीम के कोचिंग स्टाफ के एक बार भरोसेमंद सदस्य रहे कॉलिंगवुड अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की योजनाओं से गायब हो गए हैं. इसके पीछे उनके व्यक्तिगत आचरण और भारी कर टैक्स चोरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
सेक्स स्कैंडल और लीक हुई वॉयस नोट
अप्रैल 2023 से कॉलिंगवुड पर एक स्कैंडल का बादल मंडरा रहा है. उनके साथ खेल चुके ग्रेम स्वान ने रिग बिज पॉडकास्ट पर एक स्पष्ट ऑडियो रिकॉर्डिंग का जिक्र किया जो क्रिकेटरों के बीच प्रसारित हो रही थी. लीक हुई वॉयस नोट में कथित तौर पर कॉलिंगवुड को कई महिलाओं के साथ दो घंटे लंबे यौन संबंध में शामिल दिखाया गया है. हालांकि घटना का समय और स्थान स्पष्ट नहीं है. स्वान ने रिकॉर्डिंग को “प्योर कॉलिंगवुड” के रूप में सबसे सामने रखा और इसे उनके “ग्रेट टूरिस्ट” होने का सबूत बताया.
पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर ने क्रिकेटिंग सर्कल में अक्सर मैदान के बाहर अपनी हरकतों की वजह से मीडिया में सुर्खियां मिली. खास तौर पर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कप्तानी करने से एक दिन पहले कॉलिंगवुड को केप टाउन के एक स्ट्रिप क्लब मैवरिक्स में देखा गया था. उन्होंने दावा किया कि वह जल्दी बाहर निकल गए थे. ECB ने उनके ऊपर इसके लिए £1,000 का जुर्माना लगाया था. साल 2022 में इंग्लैंड की एशेज में हार के बाद अंतरिम मुख्य कोच नामित होने के तुरंत बाद बारबाडोस के एक समुद्र तट पर एक महिला को चूमते हुए कॉलिंगवुड की तस्वीरें सामने आईं. कुछ दिन बाद इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टेस्ट 10 विकेट से हार गया था.
कानूनी पचड़े में पड़े कॉलिंगवुड
कानूनी पचड़े में भी कॉलिंगवड पड़ चुके हैं. एक मामला ताजा है जब हाल ही में HM Revenue & Customs (HMRC) के साथ एक कानूनी हार हुई थी. कोर्ट की तरफ से कॉलिंगवुड को £196,000 (लगभग ₹2 करोड़) का कर बिल चुकाने का आदेश दिया है. यह जुर्माना उनके व्यक्तिगत सेवाओं की कंपनी “PDC राइट्स” का उपयोग करके प्रायोजन सौदों से आय को कम करने और अपने कर दायित्वों को कम करने की लंबी जांच से उत्पन्न हुआ है.
2009 में एक पहले का मामला छोड़ दिया गया था. HMRC ने जांच को फिर से खोला और फैसला सुनाया कि स्लेजेंजर और क्लाइड्सडेल बैंक जैसे ब्रांडों से भुगतान को स्व-रोजगार आय के रूप में कर लगाया जाना चाहिए, न कि कॉर्पोरेट आय के रूप में. कॉलिंगवुड ने हाल ही में अपील खो दी और अब उन्हें पूरी राशि का भुगतान करना होगा. माना जाता है कि वह इन कर मुद्दों से निपटने के लिए लंदन में थे जब उन्होंने इंग्लैंड के जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को छोड़ दिया था.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें