विधायक से मंत्री बनीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा…3 साल में बनीं मिनिस्टर

विधायक से मंत्री बनीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा…3 साल में बनीं मिनिस्टर


Last Updated:

Ravindra Jadeja wife Rivaba Jadeja becomes cabinet minister: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गई हैं. 3 साल के भीतर रिवाबा विधायक से मंत्री बनी हैं. उन्होंने भाजपा की टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से गुजरात में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की. रिवाहबा को राजनीति में आए अभी तीन साल ही हुए हैं. और उन्हें राज्य की बीजेपी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

रवींद्र जडेजा की पत्नी गुजरात सरकार में बनीं मंत्री.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा विधायक से मंत्री बन गई हैं. रिवाबा को गुजरात की बीजेपी सरकार ने राज्य में बड़ी जिम्मेदारी दी है. तीन साल के भीतर रिवाबा ने विधायक से मंत्री तक का सफर तय किया है. रिवाबा के ससुराल वाले कांग्रेस के सपोर्टर हैं जबकि बहू ने भाजपा का दामना थामा. रिवाबा ने साल 2022 में गुजरात में जामनगर उत्तर सीट से विधान सभा का चुना लड़ा और उसमें उन्होंने जीत हासिल की.34 साल की रिवाबा ने जब तीन साल पहले विधायकी का चुनाव लड़ा था, तब उनकी ननद यानी रवींद्र जडेजा की बहन नयना जडेजा ने कांग्रेस की टिकट पर अपनी किस्मत आजमाई थी.ननद और भौजाई के चुनाव में उतरने की खबर ने जामनगर में खूब सुर्खियां बटोरी थी.

बताया जाता है कि जब रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) भाजपा में शामिल हुई थीं तब उन्हें अपने ससुराल में उपहास का सामना करना पड़ा था. क्योंकि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के घर में ज्यादतर लोग कांग्रेसी हैं. फिर भी, रिवाबा ने हार नहीं मानी. उन्होंने भगवा खेमे के लिए अपना काम किया. साल 2016 में रवींद्र जडेजा से शादी करने वाली रिवाबा का नाम चर्चा में पहली बार आया था.

रवींद्र जडेजा की पत्नी गुजरात सरकार में बनीं मंत्री.

विराट कोहली के सामने रोहित शर्मा हुए नतमस्तक…ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दिखा ब्रोमांस, 7 महीने बाद खेलेंगे एक साथ

रिवाबा जडेजा के पिता सफल बिजनेसमैन हैं
रिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर, 1990 में हुआ था. उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक सफल बिजनेसमैन हैं. रिवाबा कीमां प्रफुल्ला सोलंकर भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं. रिवाबा ने गुजरात के राजकोट केआत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. रवींद्र जडेजा से उनकी पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. हालांकि रिवाबा और रवींद्र जडेजा की बहन नयन दोनों अच्छी दोस्त थीं. नैना के जरिए ही जडेजा और रिवाबा की दोस्ती हुई और ये दोस्ती बाद में प्यार और शादी तक पहुंच गई.दोनों ने एक दूसरे के साथ कई साल तक डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंधे.

रवींद्र जडेजा से शादी से पहले यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं रिवाबा
रवींद्र जडेजा से शादी से पहले क्षत्रिय समुदाय से आने वाली रिवाबा यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. उनका राजनीति करियर साल 2019 में शुरू हुआ. तब उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले रिवाबा कारणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख थीं. रिवाबा जडेजा विधायक बनने से पहले से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं. उनका एक एनजीओ भी है जिसका नाम श्री मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट है.रिवाबा कांग्रेस के सीनियर लीडर हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार हैं. रिवाबा आईपीएल में कई बार अपने पति रवींद्र जडेजा की हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम पहुंच चुकी हैं. वाइफ को चुनाव में रवींद्र जडेजा ने खूब जोर शोर से प्रचार किया था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

विधायक से मंत्री बनीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा…3 साल में बनीं मिनिस्टर



Source link