विराट और रोहित का हर मैच में आकलन नहीं, अजीत अगरकर ने सुना दिया फैसला

विराट और रोहित का हर मैच में आकलन नहीं, अजीत अगरकर ने सुना दिया फैसला


Last Updated:

Ajit Agarkar on Virat and Rohit: चयन समिति के चीफ अजित अगरकर ने साफ कर दिया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह खतरे में नहीं है। हालांकि, हर सीरीज के बाद उनका आकलन होगा।

ख़बरें फटाफट

7 महीने बाद विराट और रोहित की हो रही है वापसी

नई दिल्ली: चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने भारतीय के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है। अगरकर ने साफ कर दिया है कि विराट और रोहित का ‘आकलन’ होगा, लेकिन हर मैच में उन्हें आजमाना ‘बेवकूफी’ होगी. रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के करीब हैं और इस तरह की अटकलें हैं कि दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले 2027 विश्व कप से पहले इन दोनों पूर्व कप्तानों के प्रदर्शन की हर सीरीज में समीक्षा होगी.

अगरकर ने ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ के दौरान कहा, ‘प्रत्येक मैच में उन्हें आजमाना बेवकूफाना होगा. जब वे खेलना शुरू कर देंगे तो उनका आकलन होगा लेकिन उनकी जगह खतरे में नहीं है.’ कुछ हफ्ते पहले शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान घोषित करने के बाद अहमदाबाद में कही गई अपनी बात को दोहराते हुए अगरकर ने एक बार फिर उस टूर्नामेंट के लिए टीम के चयन पर अपनी प्रतिबद्धता से परहेज किया जो अभी दो साल दूर है.
homecricket

विराट और रोहित का हर मैच में आकलन नहीं, अजीत अगरकर ने सुना दिया फैसला

img

खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

QR Code



Source link