सतना सिटी कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी देने के दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया। पहले मामले में, सतेन्द्र अहिरवार नाम के युवक को एक युवती से
.
शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सतेन्द्र ने उससे शादी का वादा किया था और इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे मामले में, जयकिशन चौधरी उर्फ लाला चौधरी को एक महिला को धमकाने के आरोप में पकड़ा गया है। जयकिशन बजरहा टोला का निवासी है। महिला रामबाई चौधरी ने पहले ही जयकिशन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था, जो अदालत में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, 14 अक्टूबर को जब रामबाई बाजार में सब्जी खरीद रही थीं, तभी जयकिशन वहां आया और उनसे केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गया। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।