Last Updated:
Bhopal News: एमपी के भोपाल के हबीबगंज इलाके में बुधवार बीती रात एक युवक ने मंदिर के बाहर से 5 साल की बच्ची का किडनैप कर लिया था, इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने हर जगह सर्च ऑपरेशन चलाकर बच्ची को बचा लिया.
Bhopal 5 Year Old Girl Rescued: एमपी के भोपाल के हबीबगंज इलाके में एक अज्ञात शख्स ने चॉकलेट का लालच देकर 5 साल की बच्ची को अगवा कर लिया. इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर बच्ची को सकुशल बचा लिया गया. खबर के मुताबिक, आरोपी बच्ची को किसी दूसरे शहर ले जाने की फिराक में था, लेकिन गोविंदपुरा स्थित आईएसबीटी पर एक पुलिस कांस्टेबल से मुठभेड़ के बाद वह बच्ची को छोड़कर भाग गया.
पुलिस के अनुसार, संदिग्ध की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उम्र लगभग 30-35 साल बताई जा रही रही है. वहीं, पुलिस बच्ची को लेकर अस्पताल गई, जहां जांच के पता चला कि बच्ची को निमोनिया हो गया है. बच्ची के परिवार को जानकारी दी गई. फिलहाल, अगवा बच्ची के मेडिकल जांच के आदेश दिए गए हैं. आपको बता दें, बच्ची का परिवार हबीबगंज के एक रिहायशी इलाके में रहते हैं और उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं.
आरोपी ने बच्ची के साथ मारपीट
बच्ची की मां के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची को कई बार थप्पड़ मारे, जिससे उसके चेहरे पर चोट के निशान और सूजन आ गई. पुलिस अभी मेडिकल रिपोर्ट की जांच कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित को देखा, जब वह बच्ची को लेकर जा रहा था. आस पास के लोगों से भी से पूछताछ की गई. पुलिस ने हर जगह बच्ची को तलाशने के लिए चप्पे-चप्पे पर चौकसी की गई. इस मामले में शहर के 14 थानों के थाना प्रभारी और 5 क्राइम ब्रांच टीमों समेत 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने तलाशी अभियान में भाग लेकर बच्ची को तलाशा गया.
कांस्टेबल को इनाम मिला
डायल-112 एफआरवी पर तैनात कांस्टेबल अजीत कुमार ने आईएसबीटी पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारियों के साथ सुबह लगभग 5.30 बजे संदिग्ध व्यक्ति को बच्ची के साथ छिपे हुए देखा. जब वे उसके पास पहुंचे, तो अपहरणकर्ता घबरा गया और लड़की को छोड़कर भाग गया. कांस्टेबल ने उसका पीछा किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. इस मामले में कमिश्नर मिश्रा ने कांस्टेबल की सतर्कता के लिए उसे पुरस्कृत किया.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें