Bhopal News: दिवाली की शॉपिंग के लिए जाना है मार्केट तो पढ़ लें ये खबर, इन जगहों पर नहीं चलेंगी कारें, यहां होगी पार्किंग

Bhopal News: दिवाली की शॉपिंग के लिए जाना है मार्केट तो पढ़ लें ये खबर, इन जगहों पर नहीं चलेंगी कारें, यहां होगी पार्किंग


Last Updated:

Bhopal News: भीड़ से बचने और ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य बाजारों का पार्किंग प्लान तैयार किया है. साथ ही व्यापारियों से सामान की लोडिंग-अनलोडिंग रात 12 बजे से सुबह 7 बजे के बीच करने की अपील की है.

भोपाल. दिवाली को लेकर देश भर के साथ ही राजधानी भोपाल के बाजार भी सज चुके हैं. शहर के जुमेराती, चौक बाजार, न्यू मार्केट और 10 नंबर मार्केट जैसे बड़े बाजारों में अभी से भीड़ सामान्य से ज्यादा दिखने लगी है. भीड़ से बचने और ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य बाजारों का पार्किंग प्लान तैयार किया है. साथ ही व्यापारियों से सामान की लोडिंग-अनलोडिंग रात 12 बजे से सुबह 7 बजे के बीच करने की अपील की है.

दिवाली के समय सबसे ज्यादा भीड़ चौक बाजार, न्यू मार्केट और बैरागढ़ जैसे बाजारों में देखने को मिलती है. यहां खास तौर पर पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी कई बार जाम की स्थिति देखी गई है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था के लिए अलग प्लान तैयार किया है.

न्यू मार्केट में यहां करें पार्किंग
न्यू मार्केट में टीटी नगर थाना चौराहे के पास स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में पर्याप्त पार्किंग स्थान है. यहां बड़ी संख्या में न्यू मार्केट आने वाले खरीदार अपने वाहन पार्क कर सकते हैं. साथ ही ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर रंगमहल चौराहे से बाणगंगा चौराहे की ओर और टीटी क्रॉस तिराहे से थाना चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन मटका चौराहा और स्पोर्ट मार्ट से करवाया जाएगा.

10 नंबर मार्केट में बदली पार्किंग व्यवस्था
दिवाली को लेकर नए भोपाल के 10 नंबर मार्केट में भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में 10 नंबर मार्केट की ओर जाने वाले मार्ग को वन-वे किया जाएगा, जिसमें वाहन वंदे मातरम चौराहा से 10 नंबर मार्केट की ओर प्रवेश कर 10 नंबर मार्केट तिराहा होते हुए नेशनल अस्पताल की ओर जा सकेंगे. इसी प्रकार साढ़े 10 नंबर स्टॉप से वाहन 10 नंबर मार्केट तिराहा होते हुए नेशनल अस्पताल की ओर जा सकेंगे. नेशनल अस्पताल से 10 नंबर मार्केट और 10 नंबर मार्केट से वंदे मातरम चौराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

पुराने भोपाल में पार्किंग
पुराने भोपाल के जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास, हनुमानगंज और आजाद मार्केट में दिवाली को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ होती है. ऐसे में ट्रैफिक दबाव के चलते लोडिंग वाहन, ऑटो रिक्शा और चार पहिया वाहन बाजार में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. वहीं करोंद, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, शाहजहांनाबाद से आने वाले वाहन बाल विहार ग्राउंड में पार्क होंगे. भारत टॉकीज की ओर से आने वाले दो-पहिया वाहन सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में पार्क किए जाएंगे.

संगम टॉकीज से सब्जी मंडी में होकर आने वाले वाहन सब्जी मंडी के खाली स्थान में पार्क होंगे. वहीं लखेरापुरा, इतवारा, मारवाड़ी रोड, इब्राहिमपुरा से चौक बाजार की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे. इन वाहनों को सरस्वती प्रकाशन के पास मल्टीलेवल पार्किंग और सदर मंजिल के पास पार्क करवाए जाएंगे. भीड़ की स्थिति में दो पहिया वाहन भी सरस्वती प्रकाशन के पास पार्क होंगे.

Vibhanshu Dwivedi

विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक…और पढ़ें

विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

दिवाली की शॉपिंग के लिए जाना है मार्केट तो पढ़ लें ये खबर, यहां होगी पार्किंग



Source link