Last Updated:
Flower Rangoli Design for Diwali 2025: इल दीवाली अगर आप भी रंगो का नहीं बल्कि फूलों की रंगोली बनाना चाहते हैं तो यहां बताए गए आइडियाज ट्राई कर सकते हैं.
दिवाली रोशनी और रंगों का पर्व है. इस मौके पर हर घर को सजाने का सबसे सुंदर तरीका है रंगोली. इस साल आप भी अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नए और आकर्षक रंगोली डिजाइन आज़मा सकते हैं.

कमला तिवारी ने कहा कि अगर आप पारंपरिक रंगों से हटकर कुछ नैचुरल ट्राय करना चाहते हैं तो गेंदे के फूल और पत्तियों से रंगोली बनाना एक बेहतरीन आइडिया है. बस पहले चॉक से डिजाइन बनाएं और फिर फूल पत्तियों से भर दें, इससे घर भी महक उठेगा.

ज्यादा झंझट के बिना भी आप शानदार रंगोली बना सकते हैं. बस फूलों को तोड़कर उनके पंखुड़ियों से डिजाइन तैयार करें. यह डिजाइन कम मेहनत में रॉयल लुक देती है और हर आने वाले मेहमान की नज़रें खींच लेती है.

अगर आप कुछ नया और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो दीयों और सीपियों की रंगोली ट्राय करें. गोल आकार की रंगोली बनाकर उसके चारों ओर आर्टिफिशियल दीपक सजाएं आपका घर दिवाली नाइट में चमक उठेगा.

आजकल रंगीन नमक से रंगोली बनाना ट्रेंड में है. ये डिजाइन देखने में सॉफ्ट और मॉडर्न लगती है. घर की फ्लोर पर इसका पैटर्न बनाकर आप दिवाली की शाम को और भी स्टाइलिश बना सकते हैं.

अगर आपके पास रंग नहीं हैं तो चिंता की बात नहीं. आप चावल को रंगों में भिगोकर सुंदर रंगोली बना सकते हैं. ये न केवल पारंपरिक है बल्कि घर में पॉजिटिव एनर्जी भी लाती है.

पुरानी चूड़ियों, गेहूं, ज्वार और बाजरा जैसे अनाज से भी रंगोली तैयार की जा सकती है. पीपल के पत्तों की मदद से गणेश आकार बनाकर आप अपने आंगन में शुभता और रचनात्मकता का संगम ला सकते हैं.

इस दिवाली कोशिश करें कि रंगोली में प्लास्टिक या केमिकल कलर्स का इस्तेमाल न करें. नेचुरल चीज़ें जैसे फूल, पत्तियां, और अनाज से बनाई गई रंगोली न केवल सुंदर दिखती है बल्कि पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित होती है.