Health: घर के किचन में मौजूद है ये सफेद सुपरफूड, ठंड में 20 रोगों के लिए काल

Health: घर के किचन में मौजूद है ये सफेद सुपरफूड, ठंड में 20 रोगों के लिए काल


Last Updated:

Winter White Superfood: घर के किचन में मौजूद लहसुन सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि यह शरीर को मजबूत बनाने वाली औषधि भी है. ठंड के मौसम में रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ इसकी कुछ कलियां खाने से दिल से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है. साथ ही संक्रामक बीमारियों से भी राहत मिलती है.

खरगोन: लहसुन भारतीय रसोई का एक ऐसा हिस्सा है, जो हर घर में आसानी से मिल जाता है. इसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए तो किया ही जाता है, लेकिन आयुर्वेद में इसे औषधि के रूप में भी जाना जाता है. ठंड के मौसम में इसका सेवन शरीर को अंदर से गर्म रखता है और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है. आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. संतोष मौर्य बताते हैं कि लहसुन में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण होते हैं. ये शरीर को संक्रमण से बचाते हैं और खून को साफ करते हैं.

इसके अलावा यह वात, पित्त और कफ तीनों दोषों को संतुलित करता है, जिससे शरीर में ऊर्जा और संतुलन बना रहता है. लहसुन में विटामिन-A, विटामिन-B, कैल्शियम और कॉपर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये तत्व हार्ट, लिवर, डायबिटीज, कब्ज, सर्दी-जुकाम और अनिद्रा जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. डॉ. मौर्य के अनुसार, लहसुन को खाली पेट खाने से इसका असर और भी ज्यादा होता है.

दिल के लिए कैसे फायदेमंद लहसुन

अगर इसे रोज सुबह गुनगुने पानी के साथ दो कलियां खाई जाएं तो यह दिल की नलियों को साफ रखता है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है. साथ ही खून को पतला करने और थक्के बनने से रोकने में भी मदद करता है. लहसुन निमोनिया जैसे संक्रामक रोगों में भी कारगर है. यह शरीर को गर्म रखता है और ठंड में होने वाली एलर्जी या खांसी-जुकाम जैसी परेशानियों को दूर करता है. यही कारण है कि आयुर्वेद में इसे “घर का वैद्य” कहा गया है.

लहसुन खाने का सही तरीका 

लहसुन का सेवन कई तरीकों से किया जा सकता है. चाहे वह चटनी हो, अचार, सब्जी या दाल. इसके औषधीय गुण किसी भी रूप में कम नहीं होते. आयुर्वेद में बताया गया है कि लहसुन में पांच तरह के रस पाए जाते हैं, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं. हालांकि, डॉ. मौर्य यह भी चेतावनी देते हैं कि जिन लोगों को बवासीर, नाक से खून बहने या शरीर की तासीर ज्यादा गर्म होने की समस्या हो, उन्हें लहसुन के सेवन से परहेज करना चाहिए. ऐसे लोगों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Amit Singh

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Health: घर के किचन में मौजूद है ये सफेद सुपरफूड, ठंड में 20 रोगों के लिए काल



Source link