MP News Live 17 October: रातों-रात बिहार में हलचल, सीएम मोहन यादव करेंगे धुआंधार प्रचार

MP News Live 17 October: रातों-रात बिहार में हलचल, सीएम मोहन यादव करेंगे धुआंधार प्रचार


Live now

Last Updated:

MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE

MP LIVE: कल रात दिल्ली में रात्रि विश्राम के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव आज सुबह ही बिहार के लिए निकल चुके हैं. उनकी पहली मंजिल गया है, जहां वे गांधी मैदान स्टेडियम में पार्टी के उम्मीदवार डॉ. प्रेम कुमार के पक्ष में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे. बात इतनी है कि मैदान खचाखच भर जाएगा, और माहौल बिजली सा बन जाएगा.

उसके बाद सीएम मोहन यादव नवादा जिले की ओर रुख करेंगे, जहाँ हिसुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बागोदर हाई स्कूल मैदान में वे अनिल कुमार के समर्थन में जनसभा करेंगे. यहाँ की जनता भी उनसे मिलने को बेकाबू है होर्डिंग्स, पोस्टर्स, और सोशल मीडिया हर जगह छाए हैं.

कुछ लोग कह रहे हैं कि ये महज प्रचार नहीं, ये एक हिंदुस्तानी राजनीतिक मुहिम है जिसमें सीएम खुद मैदान में उतरकर जनता से रूबरू होंगे. उनके भाषणों की शुरुआत मज़बूती से होगी आपकी आवाज़, आपका वोट” और वो जनता में जो जोश भर देंगे, वो बन जाएगा इस चुनाव का टर्निंग पॉइंट.

homemadhya-pradesh

MP LIVE: रातों-रात बिहार में हलचल, सीएम मोहन यादव करेंगे धुआंधार प्रचार



Source link