Last Updated:
Renault Boreal SUV जुलाई 2025 में ग्लोबल लॉन्च हुई, ब्राजील में 4 नवंबर से बिक्री शुरू होगी. यह Duster का 7-सीटर वेरियंट है, भारत में 2026 के अंत तक आ सकती है.
भारत में कब आएगी?
Renault ने भारतीय बाजार के लिए एक प्रीमियम तीन-रो SUV की पुष्टि की है. Duster पर आधारित यह नई 7-सीटर SUV, इसके 5-सीटर वेरियंट के लॉन्च के 6 या 12 महीने बाद आने की उम्मीद है. अगली जनरेशन Renault Duster 2026 की पहली छमाही में शोरूम में आने की संभावना है, जबकि इसका 7-सीटर वेरियंट 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में आ सकता है. लॉन्च होने के बाद, 7-सीटर Renault Duster का मुकाबला Mahindra XUV700, Tata Safari, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar से होगा.
इंजन ऑप्शन
Renault Boreal अपने पावरट्रेन को Duster के साथ शेयर करेगी. भारत में, इस 7-सीटर SUV को दो पेट्रोल इंजनों के साथ पेश किए जाने की संभावना है – 1.3L टर्बो और 1.2L माइल्ड हाइब्रिड. एक मजबूत हाइब्रिड वेरियंट बाद में लाइनअप में शामिल होगा. ब्राजील में, Boreal को 1.3L TCe टर्बो फ्लेक्स पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जो 163bhp और 269.6Nm की पावर जनरेट करेगा.
ट्रांसमिशन ऑप्शंस
ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होंगे. SUV चार ड्राइविंग मोड्स – इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट और स्मार्ट, और 5 टेरेन मोड्स – स्नो, मड/सैंड, ऑफ-रोड, इको और ऑटो ऑफर करेगी.
कलर ऑप्शंस
ये फीचर्स भी मौजूद
- 10-इंच डुअल स्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- Harman Kardon साउंड सिस्टम
- वायरलेस चार्जर
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड
- डुअल-ज़ोन एसी इलेक्ट्रोक्रोमिक
- IRVM इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ फ्रंट सीट्स मसाज फंक्शन के साथ
- ड्राइवर सीट पैडल शिफ्टर्स
- पैनोरमिक सनरूफ
- 48-कलर एंबियंट लाइटिंग
- ऑटो-ओपनिंग ट्रंक
- 360° कैमरा लेवल 2 ADAS (24 फीचर्स के साथ)