अवैध निर्माण रोकने गए पटवारी से धक्का-मुक्की: करीला में आरोपी अवैध रूप से मकान का निर्माण करा रहे थे, रोका तो गाली-गलौज की – Sagar News

अवैध निर्माण रोकने गए पटवारी से धक्का-मुक्की:  करीला में आरोपी अवैध रूप से मकान का निर्माण करा रहे थे, रोका तो गाली-गलौज की – Sagar News



सागर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के करीला एरिया में अवैध रूप से मकान निर्माण करने से रोकने पर पटवारी के खिलाफ गालीगलौज कर अभद्रता की गई। धक्का-मुक्की भी की गई। मामले में पटवारी ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया

.

अवैध मकान निर्माण रोकने गए थे पुलिस के अनुसार, फरियादी शिवजीत सिंह निवासी गुरू अमरदास नगर भैंसा पटवारी हल्का नंबर-66 ने थाने में शिकायती आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि 10 अक्टूबर को हल्के के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खसरा नंबर-38 (शासकीय) और 39 (ITI) सागर अमरीन स्कूल के पास भूमि पर भुप्पन यादव और आरती का अवैध रूप से मकान बनाकर निर्माण किया जा रहा था।

इसके बाद तत्काल मौके की रिपोर्ट दूरसंचार और प्रतिवेदन के माध्यम से तहसीलदार को दी गई। तहसीलदार ने पत्र के माध्यम से स्थान आदेश पारित किया। निर्माण पर रोक पर स्थायी निषेधाज्ञा जारी का लेख किया गया। लेकिन इनके द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया।

धक्का मुक्की करने वाले आरोपियों पर केस दर्ज 16 अक्टूबर को दोबारा पाया गया कि भुप्पन यादव और आरती उक्त निर्माण साइड पर मिले। जब उनसे कहा गया कि निर्माण कार्य नहीं करना तो भुप्पन यादव व आरती ने गालीगलौज शुरू कर दी। धक्का-मुक्की करने लगे। आरती ने जनप्रतिनिधि को भी अभद्र गाली दी। शिकायत पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बांधा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।



Source link