कनाड़िया पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इंदौर की कनाड़िया पुलिस ने क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले 2 युवकों को पकड़ा है। उनके पास से 5 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, दो केलकुलेटर जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ा।
.
दरअसल, शहर में अवैधानिक गतिविधियां जैसे ऑनलाइन जुआं, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों को खिलाफ प्रभारी कार्रवाई करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दिए है।
इसी कड़ी में कनाड़िया पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली कि सर्व संपन्न नगर कनाड़िया के प्रतीक्षा अपार्टमेंट में दो लोग ऑनलाइन आंकड़ों का सट्टा चला रहे हैं।
इस पर टीम ने तस्दीक की और जानकारी सही मिलने पर कार्रवाई करते हुए राजेश उर्फ लक्की और सागर उर्फ बंटी को ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर ओर भी जानकारी जुटा रही है।