माधव प्लाजा की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार सुबह 35 वर्षीय रीता तोमर का शव फंदे से झूलता मिला। सफाई कर्मचारियों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
.
रीता गिरवाई की सैनिक कॉलोनी की निवासी थी, जिसकी शादी 2015 में विश्वप्रताप सिंह से हुई थी, पर चार साल पहले तलाक हो गया था। तब से वह मायके में रह रही थी और डिप्रेशन में थी। गुरुवार रात वह बिना बताए घर से निकल गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा ने बताया, मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी।