दतिया मेडिकल कॉलेज के 205 कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन: 11 माह का एरियर भी अटका, फीकी मनेगी दीपावली – datia News

दतिया मेडिकल कॉलेज के 205 कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन:  11 माह का एरियर भी अटका, फीकी मनेगी दीपावली – datia News



दतिया मेडिकल कॉलेज के 205 आउटसोर्स कर्मचारी इस बार अंधेरे में दीपावली मनाने को मजबूर हैं। कई महीनों से लंबित वेतन की वजह से 11 महीने से अटका एरियर और बोनस की कोई उम्मीद नहीं।

.

कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से वेतन नहीं मिला, जिससे उनके घरों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। त्योहार के इस मौके पर जब हर घर में खुशियां हैं, तब ये कर्मचारी कर्ज और उधारी पर गुजारा कर रहे हैं।

‘हड़ताल की बात करो तो निकालने की धमकी देते हैं’ कर्मचारियों ने बताया कि न केवल वेतन और एरियर अटके हैं, बल्कि दीपावली पर मिलने वाला बोनस भी इस बार नहीं दिया गया।नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने कहा जब भी हम वेतन या अपने अधिकारों की मांग करते हैं, तो कहा जाता है कि हड़ताल की तो नौकरी से निकाल देंगे। हम डर के साए में काम कर रहे हैं।

दूसरे कर्मचारी ने बताया कि कई महीनों से घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। बच्चों की स्कूल फीस और दवाइयों के लिए भी अब उधार लेना पड़ रहा है।

प्रशासन से की तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर्मचारियों ने जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से अपील की है कि तुरंत बकाया वेतन, एरियर और बोनस जारी किया जाए।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन शुरू करेंगे।



Source link