Last Updated:
Safety Precautions For Safe Cracking Diwali: आतिशबाजी की वजह से आंखों में जलन की समस्याएं सामने आती हैं या कभी-कभी आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा बन जाता है. इसलिए आंखों का विशेष तौर से ख्याल रखना चाहिए. सुरक्षा रखने के लिए ट्रांसपेरेंट चश्मा पहनकर पटाखे चलाएं. इसके अलावा किन बातों का रखें ध्यान, जानें.
Safety Precautions For Safe Cracking Diwali: दिवाली का त्यौहार खुशी उमंग और उत्साह का पर्व होता है और इस दिन हर घर में दीप जलाए जाते हैं. माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. फुलझड़ियां जलाई जाती हैं और आतिशबाजी की जाती है, लेकिन कभी-कभी यह उत्साह दुख और दर्द में भी बदल जाता है. ऐसे में आतिशबाजी करते समय हमेशा सावधान रहना चाहिए. जहां बच्चे पटाखे फोड़ रहे हो तो पेरेंट्स को वहां पर मौजूद रहना चाहिए.
बड़ों से लेकर बच्चों में आतिशबाजी करने फुलझड़ियां जलाने में उत्साहित रहते हैं. ऐसे में अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए कि वह अपनी निगरानी में ही बच्चों से पटाखे चलवाए छोटे बच्चों से बड़े पटाखे न चलवाए और इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां पटाखे जल रहे हैं वहां पर कपड़े न हो, सूखी घास या अन्य चीज इस तरह की न हो जिसमें आग लग जाए.
आजकल एक चीज और देखने को मिल रही है कि युवा बड़े पटाखे हाथों में लेकर चलते हैं. कई लोग स्टेटस डालने या रिल्स बनाने के लिए वीडियो बनाने के चक्कर में भी इस तरह से पटाखे चलते हुए दिखाई देते हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि हर बार लोगों के हाथ जलने के बड़े हादसे सामने आते हैं. इसलिए इस तरह की हरकतें करने से बचना चाहिए और पटाखे को हल्के में नहीं लेना चाहिए. त्यौहार है उत्सव है ठीक है, लेकिन सावधानी में ही सुरक्षा है.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें