Last Updated:
बजाज ने 2026 Pulsar NS125 को नए पर्ल व्हाइट कलर, डिजिटल कंसोल, ABS मोड्स और कनेक्टेड फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है, जिससे सेगमेंट में इसकी स्थिति मजबूत हुई है.
टेक्निकल और कॉस्मेटिक अपडेट
2026 Bajaj Pulsar NS125 अपडेटेड मॉडल में महत्वपूर्ण तकनीकी और कॉस्मेटिक चेंज शामिल हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में पहले से ज्यादा प्रीमियम पेशकश के रूप में स्टैब्लिश की जाएगी. इस कदम से त्योहारों के अवसर पर बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. नया कलर पर्ल व्हाइट है जिसमें हल्के गुलाबी हाइलाइट्स हैं. मोटरसाइकिल को नए पर्ल मेटैलिक व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ रिफ्रेश किया गया है, जो NS125 के शार्प स्ट्रीटफाइटर डिज़ाइन को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है. Pulsar NS125 की स्पोर्टी स्टांस को और ज्यादा बढ़ाने के लिए, इसमें पहले के 80-सेक्शन और 100-सेक्शन यूनिट्स की जगह अब 90-सेक्शन फ्रंट और 120-सेक्शन रियर टायर्स दिए गए हैं.
बेहतर कंट्रोल वाले मोड्स
जहां अपग्रेड्स की बात है, सबसे महत्वपूर्ण अपग्रेड ABS मोड्स – रेन, रोड, और ऑफ-रोड ऑप्शंस हैं. सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के माध्यम से पावर्ड, ये मोड्स राइडर्स को बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देते हैं. रेन मोड एक ऑफ-रोड मोड है जो गीले सर्फेस पर बेहतर कंट्रोल ऑफर करता है.
बड़े अपग्रेड
2026 Pulsar NS125 में अगला बड़ा अपग्रेड पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में देखा जा सकता है. अब इसमें पहले केवल बड़े Pulsar NS मॉडल्स में उपलब्ध फीचर शामिल है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का एडिशन है. इसके साथ ही, कनेक्टेड फीचर्स जैसे कॉल और SMS नोटिफिकेशन्स और गियर पोजीशन और डिस्टेंस-टू-एम्प्टी जैसी मानक मेट्रिक्स भी शामिल हैं.
अन्य कोई बदलाव?
मैकेनिकली, पिछले वेरियंट से वही पावरट्रेन बरकरार रखा गया है. मोटरसाइकिल में 124.45cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 8,500 RPM पर 12 PS की पीक पावर और 7,000 RPM पर 11 Nm की पीक टॉर्क जेनेरेट करता है, जो 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है.