खिरकिया के छीपाबड़ थाना क्षेत्र से एक नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
.
थाना प्रभारी संतोष चौहान ने बताया कि करीब एक माह पहले थाना क्षेत्र से 16 से 17 साल की लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने वार्ड 1 निवासी सुनील (29) पिता महेश को इंदौर से पकड़ा। आरोपी पर नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने का आरोप है।
पुलिस ने सुनील के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया है। उसे शनिवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।