नेपानगर में मिला डेंगू संभावित मरीज: स्वास्थ्य विभाग ने लार्वा नष्ट कर स्वच्छता की अपील की – Burhanpur (MP) News

नेपानगर में मिला डेंगू संभावित मरीज:  स्वास्थ्य विभाग ने लार्वा नष्ट कर स्वच्छता की अपील की – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर के नेपानगर में एक डेंगू संभावित मरीज मिला है। सूचना मिलने पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरीज के घर के साथ-साथ आसपास के इलाकों का लार्वा सर्वे किया।

.

टीम ने मौके पर ही लार्वा को नष्ट कराया। डेंगू संभावित मरीज को बुरहानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

जिला महामारी अधिकारी रविंद्र राजपूत ने बताया कि टीम ने वार्ड के कई घरों का सर्वे किया। लोगों को घरों में ज्यादा दिन तक पानी जमा न रखने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुराने जमा पानी को भी फिकवाया। मरीज की डेंगू रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। अभी संभावित कहा जा सकता है।

गौरतलब है कि नेपानगर में एक माह पहले भी एक डेंगू संभावित मरीज मिला था।



Source link