जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।
उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत में एक समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत सचिव राजेंद्र प्रताप द्विवेदी को अभद्रता करने और शासकीय काम में बाधा डालने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शनिवार को यह कार्रवाई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अ
.
विभागीय योजनाओं की जानकारी मांगने पर की अभद्रता
यह घटना शुक्रवार को जनपद पंचायत मानपुर के सभाकक्ष में हुई, जहां पंचायतों की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक चल रही थी। इसी दौरान, ग्राम पंचायत पनपथा के सचिव और ग्राम पंचायत बचहा के अतिरिक्त प्रभार वाले राजेंद्र प्रताप द्विवेदी से विभागीय योजनाओं की जानकारी मांगी गई।
जानकारी मांगे जाने पर, सचिव द्विवेदी ने कहा कि वे ग्राम पंचायत में इसी तरह से काम करते हैं और अधिकारियों को जो करना है, वह कर लें। इसके बाद वे बैठक से बाहर चले गए।
25 स्थानीय गुंडों के साथ जनपद पंचायत मानपुर परिसर का किया घेराव
बैठक से निकलने के बाद, सचिव ने कथित तौर पर 20 से 25 स्थानीय गुंडों को इकट्ठा किया और जनपद पंचायत मानपुर परिसर का घेराव करते हुए अंदर घुसने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया, जिससे शासकीय कार्य में बाधा हुई।
जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ने राजेंद्र प्रताप द्विवेदी को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जनपद पंचायत मानपुर निर्धारित किया गया है।