पटवारी पर हमला करने वालों पर चौथे दिन एफआईआर: अतिक्रमण चिह्नित करने पर की थी मारपीट, दो युवकों पर केस दर्ज – Bhind News

पटवारी पर हमला करने वालों पर चौथे दिन एफआईआर:  अतिक्रमण चिह्नित करने पर की थी मारपीट, दो युवकों पर केस दर्ज – Bhind News



भिंड के गोहद तहसील के पिपरसाना गांव में अतिक्रमण चिन्हित करने पहुंचे पटवारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आखिरकार चार दिन बाद मामला दर्ज कर लिया है। घटना 15 अक्टूबर की शाम करीब सवा पांच बजे की है, जबकि एफआईआर शुक्रवा

.

फरियादी अतर सिंह कुशवाह (57), निवासी गोहारा, हाल पटवारी हल्का क्रमांक 53 पिपरसाना ने थाने में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम वे शासकीय कार्य के तहत अपनी कार से पिपरसाना गांव पहुंचे थे। वहां उन्होंने नक्शे के अनुसार भूमि का मिलान कर अतिक्रमण की पहचान की और इसी दौरान चौकीदार राजेश भी मौके पर मौजूद था। जब वे सरपंच पतिराम जाटव के घर के बाहर मुख्य सड़क पर पहुँचे, तभी गांव के चिम्पी उर्फ संजीव गुर्जर और मोनू उर्फ मनोज कटारे वहां आ गए।

नक्शा देखने को लेकर हुई कहासुनी

फरियादी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने उनसे पूछा कि “कौन-कौन से सर्वे नंबर देखे हैं, बताओ।” इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वे इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे। इसी बात पर दोनों युवक गालियां देने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो मोनू कटारे ने उनकी कॉलर पकड़ ली, जिससे शर्ट की बटन टूट गई। इसके बाद चिम्पी गुर्जर ने उनके गाल पर थप्पड़ मारा और हाथ में लिए शासकीय दस्तावेज, नक्शा व फार्मर आईडी की सूची फाड़ दी।

डंडे से हमला, उंगली में आई चोट

पटवारी ने बताया कि मोनू ने डंडे से हमला किया, जिससे उनके दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट आई। मौके पर सियाराम सिसौदिया और जसराम कुशवाह पहुंचे जिन्होंने बीचबचाव किया। जाते-जाते दोनों आरोपी धमकी देकर बोले कि “अगर अतिक्रमण की जानकारी दी तो जान से खत्म कर देंगे।”

पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया

ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण पटवारी तत्काल रिपोर्ट नहीं करा सके। बाद में हल्का पटवारी रोहित झा के साथ थाने आकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों चिम्पी गुर्जर और मोनू कटारे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link