फार्मा कंपनी के एमआर की होटल में संदिग्ध मौत: सतना के सरोवर होटल में दोस्तों के साथ रुका था, दिनभर पी शराब, परिजनों को दोस्तों पर शंका – Satna News

फार्मा कंपनी के एमआर की होटल में संदिग्ध मौत:  सतना के सरोवर होटल में दोस्तों के साथ रुका था, दिनभर पी शराब, परिजनों को दोस्तों पर शंका – Satna News



सतना के सुभाष चौक स्थित होटल सरोवर में शुक्रवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रखर तिवारी (25) पुत्र सतेंद्र तिवारी निवासी धवारी महादेवा रोड गली नंबर 1 के रूप में हुई है। प्रखर अजंता फार्मा कंपनी में एमआर (मेडि

.

घर से रीवा जाने का बोलकर निकला था जानकारी के अनुसार, प्रखर शुक्रवार सुबह अपने पिता को यह कहकर घर से निकला था कि उसे रीवा और सीधी जाना है। रात देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो पिता ने फोन किया। प्रखर ने बताया कि वह रास्ते में है। जब रात करीब 12 बजे दोबारा कॉल किया गया, तो उसके दोस्त राजवीर ने फोन उठाकर बताया कि वे लोग होटल सरोवर में हैं और प्रखर की हालत ठीक नहीं है।

दोस्त तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने रात करीब 1:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि होटल का कमरा राजवीर सिंह बघेल के नाम से दोपहर करीब 1:40 बजे बुक किया गया था। वहाँ तीनों दोस्तों ने दिनभर शराब पी थी।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और आरोप लगाया कि प्रखर की मौत संदिग्ध है। टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। होटल के सीसीटीवी फुटेज और कमरे में मिली वस्तुओं की जांच की जा रही है। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।



Source link