खेत में मिला मादा तेंदुए का शव।
बड़वानी जिले के ग्राम पिपलाज में आपसी संघर्ष के दौरान एक मादा तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग ने शनिवार दोपहर मृत तेंदुए का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया। यह घटना पिपलाज निवासी नीरज पटेल के खेत में हुई।
.
वन विभाग को खेत में मृत तेंदुए के पड़े होने की सूचना मिली थी। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। मृत मादा तेंदुए की उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष बताई गई है। उसके दांत और नाखून सुरक्षित पाए गए, लेकिन गले और जबड़े पर गहरे घाव थे। इन घावों से यह अनुमान लगाया गया कि उसकी मौत किसी अन्य तेंदुए से लड़ाई के कारण हुई है।
मृत तेंदुए का अंतिम संस्कार कराते अधिकारी।
डीएफओ आशीष बनसोड और नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार की उपस्थिति में बड़वानी के राजघाट रोड स्थित स्थानीय मुक्तिधाम में पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद तहसीलदार बड़वानी की मौजूदगी में मादा तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया। पशु चिकित्सक महेंद्र बघेल और मुकेश बघेल ने पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की।