भिंड में मिलावटखोरों पर फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई, 1.5 क्विंटल मावा नष्ट
.
भिंड में दीपावली से पहले फूड सेफ्टी विभाग मिलावटखोरों पर सख्त हो गया है। शुक्रवार देर शाम अटेर रोड स्थित अवंती नगर में छापेमार कार्रवाई करते हुए टीम ने मावा के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां से 1.5 क्विंटल मावा नष्ट कराया और आधा क्विंटल मावा नमूना उपरांत जप्त किया।
फूड सेफ्टी विभाग को सूचना मिली थी कि अवंती नगर, अटेर रोड स्थित मिल्क केक डिस्ट्रीब्यूटर विजयराम बघेल के यहां भारी मात्रा में मावा का भंडारण कर सप्लाई की जा रही है। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जहां मावा की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई। इसके बाद 1.5 क्विंटल मावा जेसीबी की सहायता से कचरा निस्तारण केंद्र पर ले जाकर नष्ट कराया गया, जबकि आधा क्विंटल मावा नमूना उपरांत जप्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान टीम ने शहर की नामचीन मिठाई दुकानों से भी सैम्पल लिए। जयकुमार स्वीट्स, बसंती मिष्ठान भंडार, राजेन्द्र दूध भंडार और राज मिष्ठान भंडार से गुलाब जामुन, मावा बर्फी, पनीर, रबड़ी और मिल्क केक के सैम्पल लिए गए।
विभाग ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर जिलेभर में मिलावटखोरों पर नजर रखी जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई कलेक्टर भिंड के निर्देश पर फूड सेफ्टी टीम द्वारा की गई, जिसमें अधिकारी रेखा सोनी, रीना बंसल और किरन सेंगर शामिल थीं।