शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र में दीपावली से ठीक पहले एक मजदूर परिवार की टपरिया में आग लग गई। शनिवार सुबह मास्टर कॉलोनी स्थित शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सामने धर्मेंद्र चिड़ार और उनकी पत्नी कमलेश चिड़ार की झोपड़ी में अचानक आग लगी, जिसने देखते ही देखते पूरी
.
घटना के समय कमलेश चिड़ार अपने बच्चों के साथ मायके कसूमल चिड़ार के घर गई हुई थीं, जबकि उनके पति मजदूरी पर निकले थे। पड़ोस की एक बच्ची ने परिवार को आग लगने की सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक टपरिया पूरी तरह जल रही थी। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
आगजनी में परिवार का सारा घरेलू सामान, जिसमें राशन, कपड़े, बर्तन और बांस-बल्ली से बनी टपरिया शामिल थी, जलकर राख हो गया। इस घटना में लगभग 15 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
कमलेश चिड़ार ने बताया कि उनका परिवार मजदूरी करके जीवन यापन करता है। दीपावली से ठीक पहले सब कुछ जल जाने से परिवार संकट में है। उन्होंने प्रशासन और समाज के लोगों से आर्थिक सहायता की अपील की है ताकि वे अपने घर को फिर से बना सकें।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।