Last Updated:
ICC Women’s ODI World Cup: आईसीसी महिला विश्व कप में टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो का मैच है. भारतीय टीम पॉइंट्स में 4 मैचों में 2 जीत के साथ चौथे स्थान पर हैं. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल का समीकरण.
नई दिल्ली: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय टीम का पांचवां मुकाबला इंग्लैंड के साथ है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अभी तक कुल 4 मैच खेली है, जिसमें उसे 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टीम इंडिया की शुरुआत टूर्नामेंट में जबरदस्त रही थी। पहले मैच श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को धोने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से पार नहीं पा सकी है। ऐसे में अब उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण भी मुश्किल हो गया है। यही कारण है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अब बचे हुए सभी मैचों में जीत दर्ज करना जरूरी हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया के लिए क्या है महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण।
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें