Last Updated:
Rashid Khan Reaction: पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक में मारे के अफगानी लोगों के सपोर्ट में अफगानी क्रिकेटरों ने मोर्चा खोल दिया है. अफगानिस्तान के राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग का बायकॉट किया है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद अफगानिस्तान के क्रिकेटरों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं. पाकिस्तान के हवाई में अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों की मौत हो गई है. तीन तीनों खिलाड़ी क्लब स्तर पर खेलते थे. इस घटना से आहत अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर राशिद खान ने अपना दुख जाहिर किया. इसके अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर में होने वाले त्रिकोणीय सीरीज से भी हटने का ऐलान किया है.
सोशल मीडिया पर राशिद ने जताया था दुख
पाकिस्तान के हवाई हमले में मारे गए अफगानी लोगों के लिए दुख जाहिर करते हुए राशिद खान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “अफगानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है. यह एक ऐसी घटना है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन भावी युवा क्रिकेटरों की जान चली गई. ये खिलाड़ी अफगानिस्तान के लिए विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे.”
उन्होंने आगे लिखा, “आम लोगों को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है. ये अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी है. ये साफ तौर से मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. इन निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद, मैं पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के एसीबी के फैसले का स्वागत करता हूं. मैं इस कठिन समय में अपने लोगों के साथ हूँ. हमारी देश गरिमा सबसे पहले आनी चाहिए.”
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें