Last Updated:
विराट कोहली पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर का शतक रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं, उनके नाम 51 वनडे शतक हैं और वे 82 अंतरराष्ट्रीय शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सात महीने से अधिक समय बाद अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार हैं. भारत रविवार को पर्थ में पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा. 36 साल के पूर्व भारतीय कप्तान इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 2024 में भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. उनके वनडे भविष्य पर भी अनिश्चितता बनी हुई है, रिपोर्ट्स के अनुसार वह 2027 विश्व कप तक शायद न खेलें, कोहली एक विश्व रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं, जिसे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं.
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में 100 शतकों (51 टेस्ट, 49 वनडे) के साथ लिस्ट में सबसे आगे हैं जबकि कोहली 82 शतकों (51 वनडे, 30 टेस्ट, 1 टी20आई) के साथ दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में भी विराट बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने 29 वनडे में 51.03 की औसत और 89 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1,327 रन बनाए हैं, जिसमें 29 पारियों में पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133* है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली पांच पारियों में विराट कोहली ने 54, 56, 85, 54 और 84 रन बनाए हैं. मतलब हर मैच में फिफ्टी जमाई है. ऑस्ट्रेलिया में खेली उनकी पिछली पांच पारियों में 104, 46, 21, 89 और 63 रन आए हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया में सभी फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी रखते हैं (17).
उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक वनडे शतकों के लिए रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका मिलेगा. रोहित चार शतकों के साथ सूची में सबसे आगे हैं, जबकि कोहली के पास अब तक तीन शतक हैं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें